क्या करूं साहब प्रधानमंत्री आवास की आखिरी किस्त भी नहीं आई, और ना ही 90 दिन की मजदूरी का भुगतान ही मिला….

0

पप्पू बैगा
कोरिया :-
जिला के जनपद क्षेत्र भरतपुर के ग्राम पंचायत हरचोका के आश्रित ग्राम घोरधरा का मामला जहां हितग्राही के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आखिरी किस्त का भुगतान नहीं किया गया और उसकी मजदूरी भी नहीं मिली।

हम आपको बता दें की घोरधरा के हितग्राही जयकरन सिंह पिता हिरवासिंह ने बताया कि मेरा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2017-2018 में आवास स्वीकृत हुआ था,जिसका काम भी चालू किया गया था और काम भी लगभग पूरा हो गया, घर की मात्र छपाई बस करने को बची हुई है। अब आवास कार्य का निर्माण रुक गया है क्योंकि आवास की मिलने वाली आखिरी किस्त ₹32000 जो मिलने थी वह हितग्राही को नहीं मिली। जिसके कारण उसका आवास निर्माण का कार्य रुका हुआ है। हितग्राही जयकरन सिंह ने बताया कि आवास योजना में मनरेगा के तहत मिलने वाली 90 दिन की हाजिरी भी मेरे को नहीं दी गई, जिसकी शिकायत मैंने अपने ग्राम पंचायत के सचिव से मौखिक रूप से कई बार की है मगर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे मेरे मजदूरी का पैसा मिल सके।

इस कोरोना काल के समय में अपने परिवार का गुजर कैसे करूं, यदि हाजिरी का पैसा मिल जाए तो इस कोरोना काल में परिवार का गुजर-बसर करने में कुछ मदद मिल सके। पीड़ित ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनकपुर से निवेदन किया है कि उनके प्रकरण को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करते हुए उसके हाजिरी का भुगतान करवाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here