आचार्य डॉ अजय दीक्षित
कानपुर नगर :- थाना बाबू पुरवा पुलिस टीम ने 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो नये तरीके से नकली सोना को असली बताकर ठगते थे। गिरफ्तार शातिर ठगों ने बताया कि मेरे गिरोह में काम करने वाला एक सदस्य किसी स्थान विशेष में अपने सोने के दो बिस्कुट गिरा देता है और बिस्कुट को खोजने का ड्रामा करता है
और चला जाता है तब दूसरा व्यक्ति चुप चाप आकर सोने के बिस्कुट मिलने की बात कहता है और जनता के भोले भाले व्यक्तियों को उक्त सोने का बिस्कुट सस्ते दाम में देने की बात कहता है तथा गैंग का तीसरा व चौथा व्यक्ति बिस्कुट को अधिक कीमत में खरीदने की बात कहता है और जिससे जनता के व्यक्तियों को विश्वास हो जाता है कि यह बिस्कुट सोने का है इस तरह उपरोक्त ठगों के झांसे में जनता के लोग आ जाते हैं और अपना पैसा उनको दे देते हैं जब जनता के व्यक्ति बिस्कुट का परीक्षण कराते हैं तो बिस्कुट नकली पाया जाता है जिससे जनता के व्यक्तियों को ठगी का अहसास होता है । चारों शातिर टप्पेबाज महाठगों के पास से 13अदद पीली धातु के बिस्कुट, 3 की पैड मोबाइल फोन, 1840/- रूपये नकद बरामद हुए हैं ।शातिर ठगों की पहचान कलीम अहमद पुत्र इजाजुददीन, बाबू उर्फ ताज मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद, केवले पुत्र रामदीन, शिवकुमार पुत्र कल्लू के नाम से हुई है ।ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।