पहाड़, नदी नाले पार कर 61 हजार 346 से अधिक घरों में पहुंची सघन सामुदायिक कोरोना सर्वेक्षण दल

0

दंतेवाड़ा, 12 अक्टूबर 2020- जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की तुरंत पहचान के लिए कोरोना सामुदायिक सर्वे अभियान 5 अक्टूबर से जिले के सभी विकासखण्ड दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोण्डा और कटेकल्याण में शुरू हो गया है। सर्वेक्षण दल द्वारा प्रत्येक घरों में दस्तक देकर लोगों से जानकारी इकट्ठा कर लक्षणात्मक मरीजो की जांच की जा रही है। अब तक इस अभियान के तहत 61 हजार 3 सौ 46 घरों में पहुँचकर सर्वेक्षण दल ने कोरोना के मरीज की पहचान तथा उपचार के कार्य कर रहें हैं। 12 अक्टूबर तक दलों द्वारा जिसमें क्षेत्र की मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत सचिव और रोजगार सहायक शामिल है। उनके द्वारा नदी ,पहाड़, तथा दुर्गम मार्गों को पार कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में जाकर परिवारों का शत-प्रतिशत सर्वे का काम किया जा रहा है। वे कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की पहचान कर आईसोलेट एवं उपचार की कार्यवाही कर रहे हैं। कोरोना को हराने के लिए डर छोड़कर लोग सर्वे टीम का सहयोग कर रहे है और सही जानकारी भी दे रहे हैं। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने लोगों से अपील की है कि आपके घर पहुंच रहे दल को सही सही जानकारी दें कोई भी लक्षण छुपाए नहीं क्योंकि समय पर जांच कराने और उपचार मिलने से मरीज पूरी तरह ठीक हो जाता है। जीतेगा दंतेवाड़ा हारेगा कोरोना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here