बढ़ते हुए गौ तस्करी एवं गौ हत्या के संबंध में बजरंग दल ने SDM से कि कार्यवाही की मांग

0

प्रेमनगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे गौ हत्या के मामलों पर बजरंग दल के द्वारा काफी आक्रोश व्यक्त किया गया है गौरतलब है कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र के महेशपुर ग्राम में 2 माह पूर्व गोवंश की हत्या कर दी गई थी जिसमें वहां की लाचार पुलिस आज तक सबूत तक नहीं जुटा पाई है। गोवंश की मिले हड्डियों को डॉक्टर से जांच तक नहीं कराया गया है।
प्रेम नगर थाना क्षेत्र में इस प्रकार की वारदात आम हो गई है जिसमें या तो गौवंश की हत्या की जाती है भारी मात्रा में गोवंश की तस्करी की जाती है। फिलहाल प्रेमनगर पुलिस अपने सुस्ती भरे मिजाज और लाचारी के कारण इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है जिसके कारण बजरंगदल के जिला संयोजक श्री दिनेश साहू द्वारा अनुभागीय दंडाधिकारी सूरजपुर को पत्र लिखकर इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है अब देखने वाली बात यह है कि क्या प्रेम नगर थाना अपने सुस्ती भरे रवैए को छोड़कर गौ तस्करी पर कुछ लगाम लगा पाएगा और पूर्व में हुए गौ हत्या के अपराधियों पर कोई कार्यवाही कर पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here