भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद की सरकारी जमीन को बेच डाली…. प्रशासन फिर भी मौन

0

अंबिकापुर जिले में भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की सोनपुर गांव में मनरेगा के तहत 8 लाख 33000 की लागत से सरकारी जमीन पर बने चेक डैम को तोड़कर उसमें अवैधरूप से प्लाटिंग कर 8 जून 2020 को बेच दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपुर कला में भू माफिया दीनानाथ कुशवाहा उर्फ बबलू,प्रीति यादव,विशाल उर्फ निक्की,आशु अग्रवाल उर्फ गोलू के द्वारा सरकारी जमीन को बेचा गया है।
गांव वालों के अनुसार गोलू अग्रवाल तथा स्टॉप डेम के बगल में रहने वाले दीनानाथ कुशवाहा ने जेसीबी लगाकर स्टाप डेम को समतल करवा दिया तथा गांव वालों के पूछने पर बताया कि तहसीलदार साहब से बात कर लो वो तुम लोग को सारी बात बता देंगे।
इसके बाद इन सारे भू माफियाओं के द्वारा स्टॉप डैम का समतलीकरण कराकर उक्त जमीन को 8 जून 2020 को बेंच दिया गया। ग्रामीणों द्वारा उप पंजीयक अंबिकापुर को रसीद क्रमांक 478 4754 के द्वारा आपत्ति जताई लेकिन ग्रामीणों की आपत्ति के बाद भी उप पंजीयक अंबिकापुर द्वारा उक्त जमीन का रजिस्ट्री कर दिया गया जो भूमि खाता क्रमांक 592 खसरा नंबर 03/10 रकबा 0.06 हेक्टेयर के मूल दस्तावेजों में हेराफेरी करते हुए तथा ऋण पुस्तिका की मूल प्रति नहीं होने के बाद भी
आयुष गोयल आत्मज विनोद गोयल, दीनानाथ कुशवाहा राधेश्याम कुशवाहा निवासी शंकर घाट, आकाश कुमार अग्रवाल आत्मज सतीश अग्रवाल निवासी गुटरा पारा अंबिकापुर, पितांबर कुमार आ़. सुखन राम निवासी आदि के नाम पर रजिस्ट्री उप पंजीयक के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here