मन्दिर से भगवान हनुमान की चांदी के मुकुट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0

आचार्य डॉ अजय दीक्षित
आजमगढ़:-
थाना- जीयनपुर को श्री पूरन सिंह पुत्र स्व0 रामहरख सिंह ग्राम सिकन्दरपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर ग्राम सिकन्दपुर मे हनुमान मन्दिर मे स्थित हनुमान प्रतिमा से चाँदी के मुकुट अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिये जाने की सूचना दी गई थी । जिसपे तत्काल कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी थाना जीयनपुर और उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर संदिग्ध अपराधी की तलाश करते हुए ग्राम सिकन्दरपुर पहुंचे । मुखबिर ने बताया था कि हनुमान जी की मुर्ति से चोरी गये मुकुट की घटना मे जो अज्ञात चोर साधू जैसा लगता था परसो जनता के लोगो ने दौड़ाकर पकडना चाहा था किन्तु भाग निकला था आज कुछ समय पहले आँखेपुर उक्त T.V.S मोपेड से पुनः दिखाई दिया है । सूचना पर पुलिस बल द्वारा तत्काल रवाना होकर आँखेपुर पहुँचकर तिराहे से उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । मौके पर तलाशी से मोटरसाइकिल UP 54 L 5264 की डिग्गी से एक हथौड़ी व एक छिन्नी लोहे का लगभग एक फिट लम्बा तथा चादी जैसा सफेद धातु का मुकुट बरामद हुआ । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम फलहारी बाबा उर्फ रामआशीष यादव पुत्र बलेश्वर यादव निवासी धर्मपुर कुडिया थाना मधुबन जनपद मऊ बताया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here