आचार्य डॉ अजय दीक्षित
श्रावस्ती:- अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे के कुशल नेतृत्व मे थाना मल्हीपुर प्रभारी नि0 श्री दद्दन सिंह व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम गस्त क्षेत्र भ्रमण पर थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना मिली कि बहराइच की तरफ से एक बुलेरो गाड़ी आ रही है जिसमें कुछ संदिग्ध वस्तु है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बहराइच-मल्हीपुर मार्ग बहद ग्राम बंजारनपुरवा के पास नाका बन्दी किया गया। कुछ समय बाद बहराइच की तरफ से 01 बुलेरो गाड़ी आती दिखायी दी। गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया वाहन रुकते ही एक व्यक्ति गाड़ी से उतर कर खेत की तरफ भाग गया तथा 03 व्यक्तियों को घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1-सूरज पुत्र विजय कुमार 2-सुखदेव पुत्र रामनरेश पासी 3-विजय कुमार पुत्र सिद्धनाथ शुक्ला निवासीगण बरगदही थाना पयागपुर जनपद बहराइच बताया गया तथा जामा तलाशी के दौरान एक बुलेरो गाड़ी नंबर यूपी 43 वाई 4910 से 90 किलो ग्राम गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 90 लाख) बरामद किया गया। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मल्हीपुर पर मु0अ0सं0 294/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल रवाना किया जा रहा है तथा फरार एक आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गयी है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा महोदय द्वारा उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 10 हजार व पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।