आचार्य डॉ अजय दीक्षित
कानपुर नगर:- थाना नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक श्री कुंज विहारी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जितेंद्र उर्फ धीरु पुत्र ज्ञान सिंह, बजरंग बहादुर सिंह उर्फ सावन सिंह तथा बदरुद्दीन को एक सफारी गाड़ी UP 78Q 2626, 2 चिमटानुमा डिवाइस, 1एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप, 65,000/-रुपये नकद,एक क्लोनिंग डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया । अपराधियों ने एटीएम को लूटने का नया तरीका खोज निकाला था जिससे वे रोज लूट की वारदात को अंजाम देते थे। अपराधियों से पूछताछ करने पर मालुम हुआ कि इनके द्वारा चिमटानुमा डिवाइस बिहार से प्राप्त की गई है । इनके द्वारा पहले एटीएम में 500/-रुपये का ट्रान्जेक्शन किया जाता है जब पैसा बाहर आता है तो यह शटर को रोक लेते हैं तथा उसमें चिमटानुमा डिवाइस फंसा देते हैं इसके बाद 10,000/-रुपये का ट्रान्जेक्शन करते हैं नीचे से जो पैसा कैसेट से उठकर बाहर आता है वह डिवाइस में फंस जाता है उस डिवाइस को बाहर निकाल कर पैसा बाहर निकाल लिया जाता है चूंकि सेसर व नोट के बीच डिवाइस फंसा होता है जिसके कारण एटीएम सेसर उस ट्रान्जेक्शन को पढ़ नहीं पाता है और यही प्रक्रिया ये लोग बार-बार करते हैं तथा दो या ढाई लाख रुपए तक निकाल लेते हैं । एन सी आर कम्पनी के एटीएम का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करते हैं जिसमें सिक्योरिटी गार्ड नहीं होता है । ज्यादातर ये अपराधी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश में लूट की बारदात को अंजाम देते हैं। अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है ।