अम्बिकापुर : कांकेर जिले में हुए पत्रकार कमल शुक्ला पर हमले के विरोध में अंबिकापुर के पत्रकारों द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो , कांकेर हमलावरों को गिरफ्तार करो के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
हिंद स्वराष्ट्र न्यूज़ पत्रकारों पर हो रहे इस प्रकार की निंदनीय घटनाओं की कड़ी निंदा करता है और पत्रकारों द्वारा किए जा रहे हैं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का समर्थन करता है।
गौरतलब है कि पत्रकार कमल शुक्ला के साथ मारपीट कि घटना घटित हुई थी जोकि काफी निंदनीय है। इस प्रकार की घटना जिसमें पत्रकारों पर हमले किए जाते हैं ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। आखिर कब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार होता रहेगा । आखिर कब सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लाएगी?
कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की बात कहीं गई थी। इस कानून को आखिर कब लाया जाएगा क्या किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है कांग्रेस सरकार??