आचार्य डॉ अजय दीक्षित
अयोध्या:- तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर निवासी बेल्डिंग मैटीरियल करोबारी राम शंकर जयसवाल की विवाहिता बेटी अर्चना 28 वर्ष ने साड़ी के फंदे से छत के पंखे में लटक कर आत्महत्या कर लिया। घटना के समय कारोबारी अपने पड़ोसी धर्मेंद्र जयसवाल के घर बच्चा पैदा होने की खुशी में आयोजित बरही कार्यक्रम में गया था। युवती अर्चना को छोड़ पूरा परिवार कार्यक्रम में व्यस्त था।
बताया गया है कि मौका पाकर युवती ने घटना को अंजाम देकर मौत को गले लगा लिया। मृतका युवती की शादी सुल्तानपुर जिले में हुई थी। लेकिन ससुराल से आपसी संबंध ठीक न होने के कारण ससुराल पक्ष से कोर्ट द्वारा विवाह बिच्छेदन कर लिया गया था। पंचायतनामा कराकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।