जनकपुर (कोरिया )भरतपुर विकासखंड में प्रदेश सरकार के वादाखिलाफी और किसान विरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा का धरना प्रदर्शन

0

पप्पू बैगा
कोरिया

भरतपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर व भाजपा जिला अध्यक्ष जी के निर्देशन पर जिले भर में भाजपा ने धान खरीदी को लेकर कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जनकपुर जय स्तंभ चौक पर धरना प्रदर्शन एवं हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के पश्चात महामहिम राज्यपाल के नाम 7 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा भरतपुर अंतर्गत तीनों मंडल जनकपुर कोटाडोल कुंवारपुर एकजुटता होकर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी और धान किसान विरोधी नीतियों के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। सत्ता के लालच में कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से झूठे वादे किए झूठी और लुभावनी घोषणा की जब सत्ता में आने के बाद घोषणा पूरी करने की वजह लोगों को गुमराह कर रही उन्होंने कहा कि प्रति एकड़ न्यूनतम 20 क्विंटल धान खरीदा जाए साथ ही कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में ₹25 क्विंटल धान खरीदने का घोषणा किया था उसे पूरा करें। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय पुल में डेढ़ गुना अधिक चावल खरीदने की घोषणा की है अब केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में 700000 टन चावल खरीदी केंद्र से चावल के इस मद में ₹9000 हाल ही में प्रदान किया गया 6000000 टन चावल के लिए 90 टन धान की जरूरत होगी प्रदेश सरकार प्रति एकड़ 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल करने को कहा प्रदेश सरकार द्वारा किसानों का रकबा घटाने की कोशिश कर रही है अपने वादे में खरी नहीं उतर पाने से लोगों को गुमराह कर रही है। गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि हमने हमारी सरकार यदि छत्तीसगढ़ में आती है तो हम बेरोजगारों को बेरोजगार भत्ता किसान पेंशन योजना कर्जमाफी बिजली बिल हाफ लेकिन एक भी आज तक वायदे पूरा नहीं हुआ है जिस संबंध में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किसानों के हित में अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर की अनुपस्थिति में तहसीलदार भरतपुर को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान प्रमुख रुप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष सम्माननीय श्री अशोक सिंह जी जिला पंचायत सदस्य रवि शंकर जी जनकपुर मंडल अध्यक्ष सम्मानीय श्री पवन शुक्ला जी जनकपुर मंडल महामंत्री मणि पांडे , नरेश यादव जी कोटाढोल मंडल महामंत्री हनुमान प्रसाद यादव, जिला मंत्री श्रीमती पिंकी सिंह , रानू यादव ज्योति सिंह, लल्ला यादव, इंद्रभान यादव, जगन्नाथ यादव, प्रसाद यादव व गांव से आए हुए किसान बंधु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here