आचार्य डॉ अजय दीक्षित
प्रयागराज:-पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में थाना औद्योगिकक्षेत्र पुलिस व STF प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा 14 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर कब्जे से 14 मोबाइल, 08 आधार कार्ड, 02 ड्राइविंग लाइसेंस, 26 मॉनिटर, 26 सीपीयू, नगद 208630/- रुपये व अन्य सामान बरामद किया गया । अभियुक्तों की पहचान अशोक कुमार नौटियाल,सुनील कुमार, सुधांशु गुप्ता, मनीष चंद्र,अमितकुमार,प्रियंका,आनंद कुशोहा, अभिषेक करें,मुकेश तिवारी,वैभव श्रीवास्तव,हर्ष वर्धन,इरसाद,संदीप,शारस्वत केशरवानी के नाम से हुई है ।
अपराधियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है ।