आचार्य डॉ अजय दीक्षित
कानपुर नगर थाना कल्यानपुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री रविशंकर त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर आई आई टी गेट कल्यानपुर के पास से शातिर अपराधी
गौरव गुप्ता पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी सर्राफा बाजार कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया । पुलिस द्वारा बताया गया कि लखनऊ की रहने वाली एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर व शादी का झांसा देकर होटल गलैक्सी रुम संख्या 302 कल्यानपुर में लाकर अवैध कमरा लेकर बलात्कर की घटना को अंजाम दिया था । जो मुकदमा संख्या 1375/2020 धारा 376/323थाना कल्यानपुर में दर्ज था । अपराधी से पूंछ ताछ के दौरान पता चला कि अपराधी महिलाओं को गुमराह कर शादी का झांसा देकर होटलों में ले जाकर अवैध संबंध बनाता था ।अपराधी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है ।