आचार्य डॉ अजय दीक्षित प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के कुशल निर्देशन में करछना पुलिस ने हत्या के अपराधी दिनेश निषाद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की कुछ दिन पहले शनीराम निषाद निवासी शेमरहा की हत्या उक्त अपराधी ने किया था । मृतक खेत में चारपाई पर लेटा हुआ था । मृतक के चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि की मेरी पत्नी के साथ शनी राम निषाद के अवैध संबंध थे जिसके चलते मैंने उसकी हत्या कर दी। अपराधी के पास से एक देशी तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। अपराधी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है