होमआइसोलेशन वाले कोरोना संक्रमितों को दिया जा रहा है मेडिसिन किट ,अब तक 38 हजार 669 मेडिसिन किट दिए गए

0

रायपुर कोरोना संक्रमित मरीज यदि चिकित्सक की अनुमति के बाद होम आइसोलेशन मे रहना चाहते हैं तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें मेडिसिन किट दिया जा रहा है। अब तक 38 हजार 669 मेडिसिन किट संक्रमितों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 12443 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेडिसिन किट में हाइड्राक्सी क्लोरोक्वीन के अलावा बुखार की दवाई, जिंक टेबलेट,विटामिन-सी, ओमेप्रोजाल, एजीथा्रेमाइसीन दी जाती है। होम आइसोलेशन के दौरान वे लगातार चिकित्सक के संपर्क में रहते हैं। यदि इस दौरान तबीयत खराब होती है तो उन्हे चिकित्सक की सलाह से अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here