बनमाली यादव
रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एवं हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2020 का परीक्षा परिणाम आज यहां जारी किया गया। हाई स्कूल की परीक्षा में 88.97 परीक्षार्थी उत्तीर्णरहे ,जबकि हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा में 92.26 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं ।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई स्कूल की परीक्षा में 65879 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 31,983 ने प्रथम श्रेणी में, 20314 ने द्वितीय श्रेणी में तथा 6253 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। हाईस्कूल परीक्षा में कुल 58,599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जिसमें 89.47 प्रतिशत बालक तथा 88.26 प्रतिशत बालिकाएं है।
इसी तरह हायर सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए 69561 परीक्षार्थियों में से कुल 57325 परीक्षार्थी सफल रहे है । परीक्षाफल 92.26 रहा है। हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा में 29322 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी में, 21,072 ने द्वितीय श्रेणी में तथा 6874 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण की है । सफल परीक्षार्थियों में 92.89 प्रतिशत बालक तथा 91.53 प्रतिशत बालिकाएँ शामिल है।
आपको बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की असाइनमेंट बेस पर परीक्षा 22 अगस्त 2020 को समाप्त हो चुकी है और तब से परीक्षार्थी अपने सीजी सोस रिजल्ट 2020 का इंतजार कर रहे थे छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड में दिया गया रोल नंबर डालना होगा आपको बता दें कि इस वर्ष पहले सेशन की लिखित परीक्षा कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी और बाद में ओपन स्कूल बोर्ड ने परीक्षा को असाइनमेंट पद्धति के आधार पर कराने का निर्णय लिया गया। विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट cgsos.co.inपर विजिट कर सकते हैं