बनमाली यादव
जशपुर। जशपुर जिले में लगातार कोरोना के चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं और अब जिला मुख्यालय के साथ और नगर पंचायतों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के नए मामले मिल रहे हैं आज यहां कोतबा में नए 3 मामले सामने आए हैं वही पत्थलगांव कांसाबेल बगीचा कुनकुरी विकासखंड में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक शाम में 24 नए मामले सामने आए हैं।
गौरतलब है कि इन 24 मरीजो में से जिले के कांसाबेल के 5 पटवारी ,एसबीआई का एक कर्मचारी और एक कुनकुरी
जनपद का एक और कर्मचारी भी शामिल है । आज जिले के दोकड़ा के दो जवानों में भी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की खबर है जबकि कुनकुरी सामदायिक अस्पताल का एक ऑपरेटर भी आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
आपको बता दें कि जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे है ।पत्थल गाँव जिले का हॉटस्पॉट बना हुआ है तो कई कस्बे में लॉक डाउन जारी है । ऐसा कोई भी इलाका नहीं बचा जहां कोरोना के मरीज न हो, korona के इस विषम परिस्थितियों में ख़ुद को ही अपनी आत्म सुरक्षा करनी होगी। और सरकार के गाइडलाइन का पालन करना होगा।