मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीश एस. ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना एवं 15वां वित्त से अभिसरण के माध्यम से समस्त विकासखण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 50 उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ 18 लाख 50 हजार की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। गोदामों का निर्माण कार्य मनरेगा के माध्यम से होने से मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा।
इन क्षेत्रों को मिली है सौगात
स्वीकृत गोदान भवनों में जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम केसारी, बैकुण्ठपुर, गोंदला, जौवराही, शिवरी, इंजानी, नवगई, सरना, बेतों, गुरमुटी, जनपद पंचायत बलरामपुर के रामनगरकलां, सागरपुर, धनवार, डुमरखोरका, गोविन्दपुर, खटवाबरदर, पिण्ड्रा, सरगवां, जनपद पंचायत शंकरगढ के बेलकोना, नवाडीह, आसनपानी, चांगरो, जामपानी, जरहाडीह, कोटालु, लडुवा, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के कमलपुर, कृष्णनगर(केरवाशीला), सेमरवा, डुंगरू, नेहरूनगर, रामचन्द्रपुर, भवरमाल, देवगई, जनपद पंयायत कुसमी के ग्राम धन्जी, गौतमपुर, राजेन्द्रपुर, इदरीपाट, दात्रम, लक्ष्मणपुर, कंजीया, मगाजी तथा जनपद पंचायत राजपुर के बैढ़ी, बुढ़ाबगीचा, डीगनगर, चन्द्रगढ़, धंधापरु, खुखरी, आरा, भेण्डरी में उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन निर्माण के लिए सभी ग्राम पंचायतों हेतु 10 लाख 37 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त कार्य के लिए ग्राम पंचायत को निर्माण एजेन्सी बनाया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समस्त निर्माण एजेन्सीयों को शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यो का संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।