शुभम शुक्ला रायपुर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों के संपादन के लिए अब तक कुल 1561 आवेदन इंपैनलमेंट के लिए प्राप्त हुए है। जिसमें से 436 आवेदन व्यक्तिगत तथा 1226 आवेदन ज्वाइंटवेंचर के है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरु रूद्रकुमार की पहल
यहां यह उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के निर्माण एवं संधारण कार्यों के लिए नवीन यू.एस.ओ.आर. दरें लागू की गयी है। नवीन दरों पर स्वीकृत जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरा कराने के लिए इंपैनलमेंट हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए।
जिलेवार प्राप्त आवेदन
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार वेंडर इंपैनलमेंट के समूह लिए 435 व्यक्तिगत और 1126 समूह इंपैनलमेंट के कुल 1561 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसके अंतर्गत अन्य राज्यों से व्यक्तिगत के 41 और समूह इंपैनलमेंट के लिए 11 सहित कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए है। इसी प्रकार बस्तर जिले से 17 व्यक्तिगत और समूह इंपैनलमेट के 32, बिलासपुर से 38 और 99, दंतेवाड़ा से 3 और 7, धमतरी से 18 और 49, दुर्ग से 35 और 99, जांजगीर से 24 और 75, जशपुर से 11 और 31, कांकेर से 8 और 22, कवर्धा से 5 और 17, कोरबा से 34 और 82, कोरिया से 10 और 17, महासमुंद से 9 और 8, रायगढ़ से 13 और 36, रायपुर से 95 और 236, राजनांदगांव से 13 और 57, सरगुजा से 25 और 97, बीजापुर से 2 और 3, नारायणपुर से 1 और 7, सुकमा से 5 और 16, कोण्डागांव से 4 और 20, बलौदाबाजर से 3 और 15, गरियाबंद से 2 और 10, बालोद से 2 और 11, सूरजपुर से 6 और 32, बलरामपुर से 4 और 21, बेमेतरा से 2 और 6, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले 5-5 व्यक्तिगत और समूह इंपैनलमेंट के लिए तथा मुंगेली जिले से 5 समूह इंपैनलमेंट के लिए आवेदन प्राप्त हुए है।