शुभम शुक्ला
कोरोना संक्रमण एवं उसकी रोकथाम को लेकर चल रही समीक्षा बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कोरोना के मामलों से निपटने आदि विषयों पर चर्चा की गई।
इस समीक्षा बैठक में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय नहीं लिया गया है तथा आंगनबाड़ी खोलने का फैसला जिला कलेक्टरों पर छोड़ दिया गया है। इस बैठक में कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर दिन में दो बार मरीज की जांच करेंगे अस्पताल में बेडों की संख्या भी सार्वजनिक की जाएगी। कोरोना तथा अन्य बीमारियों से होने वाली मौतों की जानकारी अलग-अलग देने का भी फैसला लिया गया है।
हुए फैसलों के मुताबिक अब प्रदेश के अस्पतालों में बेड की जानकारी भी सार्वजनिक की जाएगी। वहीं कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर दिन में दो बार मरीजों का निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे। कोरोना और अन्य बीमारी से मौतों की जानकारी अलग—अलग देने का फैसला भी बैठक में लिया गया है।
संक्रमितों संपर्क में आने वाले को दी जाएगी मुफ्त दवाई
सरकार ने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को मुफ्त दवा देने की घोषणा की है।
इसके साथ ही 7 सितंबर से खुलने वाले आंगनबाड़ी को लेकर जिलों में कलेक्टरों को जिम्मेदारी दी गई है
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को खोले जाने की बाध्यता नहीं रहेगी