दिल्ली
पैन कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है इसके बिना आपके कई सारे वित्तीय कार्य अटक सकते हैं. हालांकि आज के समय में पैन कार्ड बनवाना काफी आसान हो गया है. आधार कार्ड की मदद से मिनटों में ई-पैन जारी हो जाएगा. हम आपको पैन कार्ड बनवाने से पहले कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको काफी आसानी हो जाएगी.
इनके लिए पड़ती है पैन कार्ड की जरूरत
इनकम टेक्स जमा करने,इनकम टेक्स रिटर्न फाइल करने, बैंक खाता खुलवाने, डीमेट खाता खुलवाने और डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते समय पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक इंस्टैंट पैन सुविधा के तहत एक पैन कार्ड जारी होने में लगभग 10 मिनट का समय लगता है. इस सुविधा के तहत अब तक लगभग 7 लाख पैन कार्ड जारी किए जा चुके हैं.
केवल आधार से जारी हो जाएगा पैन कार्ड
अगर आप इनकम टैक्स वेबसाइट के जरिए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए डीटेल फॉर्म नहीं भरना होता है. आपकी सारी जानकारी आधार कार्ड से ले ली जाती है. वहीं आपका पैन अपने आप आधार से लिंक हो जाता है.