शुभम दुबे
उत्तरप्रदेश
काकादेव थाना क्षेत्र के आंबेडकरनगर में गली के गुंडों ने दुष्कर्म की नीयत से घर में घुसकर किशोरी को दबोच लिया, उसके कपड़े फाड़ दिए और शराब से नहला दिया था। मोहल्ले के कुछ लोग पहुंच गए और बदमाशों को वहां से भगाया। शिकायत करने पीड़िता जब थाने पहुंची वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी उससे गलत तरीके से बात की। उससे कहा गया कि तुम इतनी खूबसूरत तो नहीं कि कोई तुमको छेड़े। पीड़िता अपनी फरियाद को लेकर शुक्रवार को एसपी पश्चिम के पास पहुंची। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। किशोरी की शिकायतों की जांच पिंक चौकी प्रभारी को दे दी गई है।
अधिकारी ने बोला तुम इतनी भी खूबसूरत नहीं होगी कोई तुम्हें छेड़े
पीडि़ता ने बताया की क्षेत्र के कुछ गुंडों ने 15 जून को उसे घर में दबोच लिया, कपड़े फाड़ डाले और दुष्कर्म की कोशिश की और शराब से नहला दिया। इस बीच मोहल्ले के लोग आ गए तो इज्जत बच गई। किशोरी के मुताबिक इन गुंडों की वजह से उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस अधिकारी ने कहा- तुम इतनी खूबसूरत तो नहीं है कि कोई तुमसे छेड़छाड़ करे, तुम्हें अपनी जीप में बिठाकर शहर में घुमाएंगे, देखते हैं कि कौन छेड़ता है। उसकी शिकायत पर एनसीआर दर्ज कर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।