बनमाली यादव
जशपुर :- कोरोना संक्रमण के बीच जशपुर जिले के कुनकुरी से खबर है कि जनपद पंचायत कुनकुरी में पदस्थ एक पीउन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।इस बात की पुष्टि स्वयं जनपद पंचायत कुनकुरी के सीईओ ने की है।
रिपोर्ट पोजिटिव आने से जनपद में मचा हड़कंप
आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम को कोरोना मरीज ने कुनकुरी के सामुदायिक अस्पताल में एंटीजन टेस्ट कराया था ।टेस्ट की रिपोर्ट पीजिटिव आने के बाद पूरे जनपद पंचायत में अधिकारियो और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है ।जानकारी के मूताबिक आज से कुनकुरी जनपद पंचायत को सील तो किया ही जाएगा साथ ही साथ यहाँ के कई कर्मचारी आईशोलेट भी किये जाएंगे और सभी का कोरोनॉ टेस्ट कराया जाएगा ।
बहरहाल ,पीउन की कोटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है उसी के मूताबिक टेस्टिंग और आईशोलेशन में रखे जाने की कार्रवाई की जाएगी
जनपद कैंपस में ही हैं बीईओ, कृषि विस्तार, विधायक कार्यालय
आपको बता दें कि जनपद पंचायत कार्यालय कैंपस में बीईओ कार्यालय,कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय होने के साथ साथ विधायक कार्यालय भी है।
ऐसे स्थिति में हालात बेहद ही चिंताजनक कहा जा सकता है जिस प्रकार से कोरोवायरस ने अब अपना पांव पसार रहा है।