प्रथम और द्वितीय वर्ष की परिणाम जल्द से जल्द घोषित किए जाए-छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा

0

अम्बिकापुर – छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में संत गहिर गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा के प्रभारी कुलसचिव श्री आर.के चौहान को ज्ञापन देकर का बताया कि महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया अत्यंत धीमे गति से चल रहा है। प्रथम/द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम नहीं आने के कारण 2020-21का यह सेशन पिछड़ रहा है। जिसके कारण छात्रों में बहुत तनाव बना हुआ है और छात्रों को सबसे ज्यादा बड़ी इन्ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और रचित ने मांग करते हुए कहा कि छात्र हित मे मांग किया उसमे पहेली मांग ये है कि स्नातक स्तर के सभी कक्षाओं का सिलेबस 20से30 प्रतिशत कम किया जाये क्योंकि छात्र पूरी साल भर की पढ़ाई 5 महीने नहीं कर सकते और दूसरी मांग ये है कि विश्वविद्यालय के द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों से असाइनमेंट ले लिया गया है,द्वितीय वर्ष के छात्रों का परिणाम प्रथम वर्ष के परिणाम के अनुसार रिजल्ट घोषित किया जाएगा पर परिणाम अभी तक घोषित नहीं किये गए है, जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई विलंब हो रहीं है उसके लिए प्रथम/द्वितीय वर्ष के परीक्षा के परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए और तीसरी और आखिर मांग की सरगुजा संभाग के समस्त महाविद्यालयों को सुचारू रूप से संचालन के लिए 2020-21का अकेडमिक कलेंडर घोषित किया जाये और बताया कि रजिस्ट्रेशन पोर्टल को ओपन करने का आदेश कर दिया गया है पर अभी तक पोर्टल चालू नहीं हुआ है छात्र संगठन ने कहा की पोर्टल को शाम तक चालू किया जाए और कहा कि 10 दिन की अंदर हमारी तीनों मागो को पूरा किया जाए ज्ञापन समय उपस्थित रहे जिलाउपाध्यक्ष रणवीर सिंह,जिला महासचिव मयंक सोनी,जिला सचिव रोहित जैन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here