नई दिल्ली- देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. 84 साल की उम्र में उन्होंने आज अंतिम सांस ली. वह पिछले कई दिनों से डीप कोमा में थे. भारत रत्न से सम्मानित 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी को मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के कारण 10 अगस्त आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.ऑपरेशन से पहले हुई जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर रख रही थी.