जशपुर कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जशपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 19 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है और केन्द्र जहां मजदूर ठहराए गए हैं वहां 10 क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 194 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 173 एवं महिलाओं की संख्या 21 शामिल है। इनमें जशपुर विकासखंड के 2 क्वारेंटाईन सेंटर में 0 लोगों को रखा गया हैं।
इन क्वारेंटाईन सेंटर्स में है इतने लोग
इसी प्रकार मनोरा के 2 क्वारेंटाईन सेंटर में 17 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 2 क्वारेंटाईन सेंटर में 07 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 2 क्वांरेंटाईन सेंटर में 0 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 3 क्वारेंटाईन सेंटर में 58 लोगों को कासंाबेल विकासखंड के 04 क्वारेंटाईन सेंटर में 30 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 2 क्वारेंटाईन सेंटर में 46 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 02 क्वारेंटाईन सेंटर में 36 है। क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जा रहा है। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जा रही है।