अनलॉक 4.0 गाइडलाइंस की घोषणा,कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे 100 लोग,स्कूल कॉलेज 30 सितंबर तक बंद….

1

बनमाली यादव

नई दिल्ली। सरकार ने शनिवार को अनलॉक 4.0 गाइडलाइंस की घोषणा जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार ने शनिवार को अनलॉक 4 के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। यह दिशानिर्देश 30 सितंबर तक लागू रहेंगे। गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक, 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं चरणबद्ध तरीके से खुल सकेंगी। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय/रेल मंत्रालय द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ परामर्श के बाद मेट्रो रेल को सात सितंबर से क्रमबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी।
वहीं, सामाजिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यों और अन्य सभाओं में 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
हालांकि, इस तरह के सीमित समारोहों में अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, थर्मल स्कैनिंग और हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर का प्रावधान होना चाहिए।21 सितंबर से ओपन एयर थिएटरों को खोलने की भी अनुमति होगी। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और कोचिंग संस्थान छात्रों के लिए 30 सितंबर तक नियमित कक्षा गतिविधि के लिए बंद रखने का फैसला लिया है |

1 COMMENT

  1. मेरे को लगता है कि कोरोना का मृत्यु आंकड़ों को छिपाया जा रहा है क्योंकि देश मे प्रतिदिन मृत्यु देखा जाये तो1000,1100,900 बस हमेशा इसी 1000 के आसपास रहता है और छत्तीसगढ़ की बात किया जाए तो 10,9,13,11बस इसी आसपास रहता है न ज्यादा ऊपर जाता न ज्यादा नीचे इससे यही शक होता है कि सरकार मृत्यु के आंकड़े को छिपाती है। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here