ग्राम पंचायत भैयाथान में सड़कों की हालत बेहद खराब है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में कीचड़ हो जाने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रत्येक दिन काफी संख्या में वाहन इस रोड से गुजरते है जिससे रोड की हालत और भी खराब हो चुकी है ऐसे में लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भैयाथान का यह रोड काफी समय से खराब है लेकिन सरपंच की लापरवाही के कारण आज तक इस पर मरम्मत कार्य नहीं किया जा सका है।
ग्राम पंचायतों में विकास की जिम्मेदारी सरपंच सचिव की होती है लेकिन हालात को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि गांव में सरपंच सचिव अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा रहे हैं।
