सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर में कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल प्रयोगशाला सहायक, भृत्य एवं चौकीदार के पदों पर प्रतिनियुक्ति अथवा संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उपरोक्त पदों हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर विषयवार पात्र अथवा अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। जिसका अवलोकन जिले की वेबसाईट www.surajpur.gov.in पर किया जा सकता है। बताया गया है कि जारी सूची पर अभ्यर्थियों के द्वारा 04 सितम्बर 2020 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ती कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर में प्रस्तुत किया जा सकता है।