स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाता ग्राम पंचायत भैयाथान

0

भैयाथान में बदहाली का आलम जोरों पर है जहां एक ओर देश में छत्तीसगढ स्वच्छता में अवल स्थान पर है पूरे देश में स्वच्छता के मामलों में छत्तीसगढ़ का लोहा माना जा रहा है। पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान पूरे जोरों से चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत भैयाथान में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है।
ग्राम पंचायत भैयाथान में बस स्टैण्ड का कचड़ा उपजाऊ जमीन में फेका जा रहा है,जिसके उचित प्रबंधन की व्यवस्था भी ग्राम पंचायत द्वारा नहीं किया गया है,जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस प्रकार कचरा फेंकने से बीमारियों के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है तथा पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। आसपास के पशुओं द्वारा इस कचरे को खाने से उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर इस ओर उचित कदम नहीं उठाए गए तो यह बड़ी परेशानी साबित हो सकती है।
आवश्यकता है कि ग्राम पंचायत द्वारा इस ओर ध्यान दिया जाए तथा कचरा प्रबंधन के लिए कठोर कदम उठाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here