लगातार बारिश का कहर जारी, जशपुर में मकान गिरने से एक की मौत, रायगढ़ में तीन घायल…

0

बनमाली यादव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसूनी तंत्र के मजबूत होने से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जिससे जन जीवन पर बुरा असर हो रहा है, आलम ऐसा है कि बुधवार रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के ग्रामीण अंचल के नाले-नालियों में उफान पर हैं। जशपुर जिले के तुमला गांव में कच्ची मकान गिरने से एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। रायगढ़ जिले के तपकरा गांव में भी कच्चा मकान गिरने से तीन बच्चे घायल हो गए। राजनांदगांव में लगातार बारिश से मोंगरा बराज, घुमरिया और सूखानाला जलाशय के गेट खोल दिए गए। वहीं मौसम विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट घोषित किए है। प्रदेश के उत्तर पश्चिम में स्थित जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभव है। इन जिलों में कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा जिले शामिल हैं। जिससे कई जिलों क्षेत्रों को अलर्ट की स्थिति में रहने की चेतावनी दी गई है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here