कलेक्टर ने सर्पदंश से मृत्यु हुई रितु मरावी के घर पहुंचकर परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा

0

दिनों के भीतर ही प्रशासन ने परिजनों को पहुंचाया मदद
जशपुर

कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज दुलदुला विकासखंड के कांटासारू पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सर्पदंश से मृत्यु हुई 7 वर्षीय बालिका रितु मरावी पिता श्री अरूण कुमार मरावी के परिजन को आरबीसी 6-4 के तहत् 4 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा। बीते शनिवार 23 अगस्त 2020 को 7 वर्षीय रितु मरावी और उसकी बड़ी बहन 10 वर्षीय हीमानी मरावी को रात को सोते समय जहरीले सर्पदंश ने कांट लिया था। अरूण मरावी की छोटी पुत्री रितु मरावी की सर्पदंश से मृत्यु हो गई।
बड़ी पुत्री हिमानी मरावी का कुनकुरी हालीक्रास में चल रहा है ईलाज

बड़ी पुत्री का कुनकुरी हाॅलक्रास में शासन के तरफ से इलाज कराया जा रहा है। रितु मरावी के परिजनों ने कलेक्टर और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा है कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन ने तत्परता से 4 दिनों के अंदर ही 4 लाख की सहायता राशि का चेक उन्हें सौंपा है। प्रशासन ने उन्हें संकट की घड़ी में उन्हें बहुत मदद की है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, कुनकुरी एसडीएम श्री रवि राही, तहसीलदार विकास जिंदल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here