कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज ने प्रकाशित खबरों के संबंध में जानकारी दी है कि प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा के पत्र द्वारा सीआरसी अनुदान की राशि के उपयोग के संबंध में फर्नीचर मद में संकुल स्त्रोत केन्द्र को 80 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।
गुणवत्ता जांच के बाद किए जाएंगे भुगतान
सामग्री क्रय की कार्यवाही सीएसआईडीसी दर पर ई-मानक पोर्टल के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा भुगतान सीआरसी द्वारा किया जायेगा। निर्देशों के परिपालन में ई-मानक पोर्टल के माध्यम से 3 फर्म को सामग्री क्रय करने हेतु आदेशित किया गया है। संबंधित फर्म द्वारा संकुल स्तर पर सामग्री उपलब्ध कराई गई है। समस्त सीएसी/सीआरसी को पहले ही निर्देशित किया गया था कि फर्म द्वारा सही फर्नीचर प्राप्त होने पर ही भुगतान की कार्यवाही करें। टूट-फूट फर्नीचर की जांच सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा करवाई गयी है तथा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 19 अगस्त 2020 को ही संबंधित फर्म को टूट-फूट सामग्री परिवर्तन कर सही सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।