जशपुर में जल परीक्षण प्रयोगशाला के निर्माण की मंजूरी

0

प्रशान्त कुमार
जशपुर

राज्य शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के वनांचल एवं सीमावर्ती जिलों में पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जशपुर जिले में पेयजल परीक्षण प्रयोगशाला के भवन निर्माण की मंजूरी दी गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) द्वारा इसके लिए 40 लाख 81 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार की पहल पर राज्य स्तरीय योजना परीक्षण एवं स्वीकृति समिति की बैठक में जशपुर जिले में जल प्रशिक्षण प्रयोगशाला भवन के निर्माण की अनुशंसा की गई थी, जिसके फलस्वरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय द्वारा उक्त आशय की स्वीकृति का आदेश जारी किया गया है। मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता को जल परीक्षण प्रयोगशाला भवन के निर्माण को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here