मवेशियों में लंफी स्किन डिसीस बीमारी के मिलने से पशु पालकों में मचा हड़कंप

0

रघुनाथपुर संवाददाता:- गिरधर कुमार
बलरामपुर
जिले के मवेशियों में एक नई बीमारी के लक्षण दिखाई देने से पशु पालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में शासकीय पशु औषधालय बटवाही में पदस्थ पशु चिकित्सक श्री कुजूर से चर्चा के दरमियान उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में लुंड्रा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के पशुपालकों के मवेशियों में एक नई बीमारी लंफी स्किन डिजीस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं । इस बीमारी का वैक्सीन नहीं होने के कारण चिकित्सक लक्षण अनुसार उपचार कर रहे हैं । पशु चिकित्सक द्वारा पशुपालकों से संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखने की हिदायत दी गई है । संक्रमित पशुओं के संक्रमण से स्वस्थ पशुओं में संक्रमण का खतरा बना रहता है। संक्रमित पशुओं में 104 से 105 डिग्री बुखार का होना, लसीका ग्रंथि में सूजन, पशुओं के शरीर में गांठ बन जाना एवं मक्खियों के संपर्क से घाव में तब्दील हो जाना,दूध में कमी पशुओं में तनाव,त्वचा की एलर्जी , भूख में कमी, अत्यधिक लार गिरना,आंखों में लालिमा का होना आदि प्रमुख लक्षण है । लुंड्रा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के 35 से 40 मवेशियों में संक्रमित बीमारी के लक्षण दिखाई देने के पश्चात पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक वैक्सीन एवं मेडिसिन दिया जा चुका है । वर्तमान समय में संक्रमित पशुओं के हताहत होने की अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here