बनमाली यादव
रायपुर छत्तीसगढ़ लगातार दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।जो कि चिंताजनक स्थिति की ओर ले जाता है, इस बीच एम्स रायपुर ने 23 अगस्त तक कोरोना टेस्ट नहीं करने का निर्णय लिया है। एम्स की ओर से बताया गया कि विगत 6 महीने में 98556 लोगों की सैम्पलिंग अब तक की जा चुकी है,जिनमें 3776 पॉजिटिव केस 20 अगस्त तक सामने आए हैं। इसलिए प्रोटोकॉल के हिसाब से परिसर को सैनिटाइज किया जाना है। इस दौरान 21 से 23 अगस्त तक लैब बंद रहेगी। इसके बाद 24 अगस्त से टेस्ट फिर से शुरु हो जाएंगे।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना अनियंत्रित रूप से बढ़ता जा रहा है। विगत दिनों 700 से अधिक मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी 160 को पार कर चुका है। कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज और सैम्पलिंग में एम्स रायपुर का महत्वपूर्ण योगदान है इसे ध्यान में रखते हुए यह तीन दिन काफी महत्वपूर्ण रहेंगे। जो कि किसी चुनौतीपूर्ण स्थिति से कम नहीं होगा! |