जशपुर कलेक्टर श्री महादेव कांवरे ने आज जिला कार्यालय के पास निर्मित्त किये जा रहे गढ़कलेवा निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी जषपुर श्री कृष्ण जाधव, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के. एस. मण्डावी, उपमंडलाधिकारी श्री एस.गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री आई. एल. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आर. एन. पाण्डे, आरईएस के कार्यपालन अभियंता श्री टी. एक्का सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि वन विभाग एवं डीएमएफ मद से स्व-सहायता समूह की महिलाओं को स्थानीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है। जहां महिलाएं अपने हाथों से बने स्थानीय व्यंजन का विक्रय कर सकेगें और लोगों को जशपुर में ही गढ़कलेवा के माध्यम से स्थानीय व्यंजन का लाभ मिलेगा। गढ़कलेवा परिसर में ही लघुवन संजीवनी हाट निर्माण भी किया जा रहा है। जहां स्थानीय वनोपज से औषधि सामग्री बांस एंव लकड़ी से बने अन्य वस्तुओं का विक्रय किया जाएगा। कलेक्टर श्री कावरे ने निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए यथाषीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।