नशीली कफ सिरप के साथ चार आरोपी गिरफ्तार,जनकपुर पुलिस की कार्रवाई

0

पप्पु बैगा
जनकपुर (कोरिया)।
जिले के जनकपुर पुलिस ने नशीली सिरप के साथ चार आरोपियों को धर दबोचा है उनके कब्जे से 21नक कफ सिरप दो मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।आपको बता दें कि जनकपुर पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों के द्वारा क्षेत्र में नशीली दवाओं गोरख धंधा किया जा रहा है सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी विवेक कुमार खलखो ने टीम बनाकर नजर रखे हुए थे जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग नशीली कफ सिरप के साथ बॉर्डर क्रॉस कर के जनकपुर की ओर आ रहे हैं पुलिस ने संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की उनकी गाड़ियों की जांच की गई तो उनके कब्जे से 21 नग शीली कफ सिरप बरामद किया गया ।आज दिनांक 16/08/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जनकपुर क्षेत्र के चार लड़के मोटरसाइकिल से सीधी ,म0प्र की ओर जाकर नशीली दवा लेकर चांटी बैरियर की ओर से आने वाले है। कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय चन्द्रमोहन सिंह के दिशानिर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ0 पंकज शुक्ला व श्रीमान् अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार ऊके के मार्ग दर्शन पर ग्राम चांटी आबकारी बैरियर थाना जनकपुर जाकर आरोपियों का घेराबंदी करते हुए आरोपी गण 1- अजय सिंह बघेल पिता जयराम सिंह बघेल 2 -सत्यम शर्मा पिता माधवधर 3- अंकित शर्मा पिता स्व हेमन्त शर्मा 4- निशान्त कुमार सिंह पिता जमादार सिंह सभी साकिन जनकपुर को नशीली दवा के साथ 02 मोटरसाइकिल सहित हिरासत में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (C) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों के पास से 21 नग नशीली कफ सिरप प्रत्येक सीसी में 100-100 एम.एल.नशीली दवा (WINCIREX COUGH SYRUP) तथा 02 मोटरसाइकिल सहित जप्ती की कार्यवाही की गई उपरोक्त आरोपी गण को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा भेज दिया गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक कुमार खलखो, सउनि एल0सी0 कश्यप, सउनि अजय बघेल, प्र0आर0 रविन्द्र कुरें, हिरत राम, विनोद टोप्पो, आर0 दीपनारायण तिवारी, आर0 नीरज पंजियार, आरo धर्मेश जायसवाल, आर0 भूनेश्वर राजवाड़े. आर० अजय एक्का,आर0 सुनील तिर्की, आर0 ओमप्रकाश राजवाड़े, आर० रघुनंदन सिंह,आर0अजय कुमार निकुंज की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here