आचार्य डा.अजय दीक्षित
कानपुर काकादेव में डबल पुलिया के पास पुलिस की सरपरस्ती में धड़ल्ले से गांजा बेंचा जा रहा है।गांजे की छोटी पुड़िया 30 रुपये में तथा बड़ी पुड़िया 50 रुपये में बेंची जा रही है । यहां पर प्रतिदिन हजारों पुड़िया गांजा बेंचा जा रहा है । जहां गांजा बिकता है, वहां से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस पिकेट तैनात है । कोचिंग मंडी के छात्र,बच्चे, बुजुर्ग तथा युवा नशे के शिकार हो रहे हैं । लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है ।नशे के सौदागर युवाओं की नशों में गांजे के धुंयें का जहर घोल रहे हैं । युवाओं को नशे की लत का शिकार बनाया जा रहा है । नशे के सौदागरों के खिलाफ अभी तक पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नही की है ।