जशपुरनगर : कलेक्टर, एसपी ने चेकपोस्ट और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम का किया आकस्मिक निरीक्षण

0

जशपुर कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी ने आज लोदाम चेकपोस्ट और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम का किया आकस्मिक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बाहर से आने वाले एवं जाने वाले का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए नहीं पाए गया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम का निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ड्यूटी से नदारत पाए गए। और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम में भी लापरवाही देखी गई। कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए आयुर्वेद औषाधालय इचकेला के फार्मेसिस्ट श्री मनोज कुमार डहरे तत्काल निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here