दिल्ली
आप करदाता है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरुआत करेंगे. पीएम ने कहा कि इससे हमारी कर प्रणाली में सुधार आएगा और उसे सरल बनाने के प्रयासों को और बल मिलेगा. ये कदम ईमानदारी से टैक्स देने वालों को पुरस्कृत करने की दिशा होगा. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘गुरुवार, 13 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरूआत की जाएगी. यह हमारी कर प्रणाली में सुधार और उसे सरल बनाने के प्रयासों को और मजबूती देगा. यह कई ईमानदार करदाताओं के लिये फायदेमंद होगा जिनकी कड़ी मेहनत देश को आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करती है.’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्विटर के जरिए इस योजना को भारत के लिए सरल और पारदर्शी कराधान व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. बता दें कि ये कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किए जाएगा, जिसमें विभिन्न उद्योग मंडल, व्यापार संगठन, चार्टर्ड एकाउंटेंट संघ और जाने-माने करदाता शामिल होंगे.