जनकपुर मुख्यमार्ग पे PWD कि लीपापोती महीने भर भी नहीं चल पायी

0

पप्पु बैगा
जनकपुर
कोरिया सहकारी बैंक के सामने जनकपुर के बेहद व्यस्त मुख्य सड़क में मरम्मत के बावजूद सड़क की दशा काफी खराब है व कई वर्ष से बेहद जर्जर हालत में है हालांकि बरसात में बड़े बड़े गड्ढे में पानी जमा होने से रोकने व सुविधाजनक आवागमन के लिए पीडब्लूडी के द्वारा माह भर पूर्व मरम्मत किया गया था लेकिन दुर्भाग्य से समस्या कम होने की जगह और भी विकराल हो गयी है, अब हालत यह है कि मोटरसायकल में पीछे बैठी महिलाओं को झटके लगने से सड़क में गिरने का डर बना रहता है वही गड्ढो की वजह से सड़क कहीं नजर नही आ रहा है गन्दे पानी के छींटे से वाहन सवारों व पैदल चलने वाले नागरिको के मध्य वाद विवाद की स्थित भी लगातार उतपन्न हो रही है माह भर से परेशान नागरिक पीडब्लूडी के निष्क्रियता से बेहद आक्रोशित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here