अंबिकापुर
गोधन न्याय योजना के तहत सरगुजा जिले के 2859 पशुपालकों से 10 अगस्त तक 6737.44 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। पशुपालकों द्वारा जनपदों में स्थित 86 तथा नगरीय निकायों में स्थित 3 गोठानो में गोबर की बिक्री कर रहे हैं। गोठानों में गोबर की खरीदी गोठान प्रबंध समिति एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।
जिला नोडल अधिकारी श्री यशपाल प्रेक्षा ने बताया है कि अम्बिकापुर जनपद के 313 पशुपालको से 1277.58 क्विंटल, लखनपुर जनपद के 280 पशुपालको से 500.62 क्विंटल, उदयपुर जनपद के 485 पशुपालको से 478.40 क्विंटल, लुण्ड्रा जनपद के 462 पशुपालको से 1576.38 क्विंटल, सीतापुर जनपद के 352 पशुपालको से 900.78. क्विंटल, बतौली जनपद के 490 पशुपालको से 565.04 क्विंटल तथा मैनपाट जनपद के 367 पशुपालको से 804.80 क्विंटल, नगर निगम अम्बिकापुर के 95 पशुपालकों से 618.51 क्विंटल, नगर पंचायत लखनपुर के 7 पशुपालकों से 7.27 क्विंटल तथा नगर पंचायत सीतापुर के 8 पशुपालकों से 8.06 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है।
उल्लेखनीय है कि गोवंश की सुरक्षा और संवर्धन के साथ ही अतिरिक्त आय के रूप में गोबर खरीदी करने गोधन न्याय योजना की शुरुआत हरेली पर्व 20 जुलाई से की गई है। इससे पशुपालकों को गोबर की बिक्री से जहां आय प्राप्त होगी वहीं खुले में पशुओं को छोड़ने की प्रवृत्ति पर भी रोक लगेगी। राज्य शासन द्वारा परिवहन, लोडिंग एवं अनलोडिंग सहित 2 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदने का निर्णय लिया गया है। खरीदे गए गोबर को गोठान में ही स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कम्पोष्ट खाद तैयार की जाएगी।