अम्बिकापुर : नगर निगम के सभी वार्डों में किया जाएगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन : स्वास्थ्य शिविर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा किया गया रवाना

0

अम्बिकापुर

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर निगम अम्बिकापुर के सभी वार्डो तथा सब्जी बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाई जाएंगी। स्वस्थ्य शिविर से संबंधित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी एस सिसोदिया, डॉ सुशील एक्का, डॉ पुष्पेंद्र राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
डॉ सिसोदिया ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में सर्दी, खांसी सर दर्द, गले मे खराश, सांस लेने में तकलीफ एवं बुखार की निःशुल्क जांच उपचार किया जाएगा। शिविर का आयोजन प्रथम चरण में कुल 10 वार्ड का आगामी दिनांकवार आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिनांक 13 अगस्त 2020 को वार्ड क्रमांक 02 गुरूदेव रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड के भगवानपुर स्कूल, दिनांक 14 अगस्त को वार्ड क्रमांक 30 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के ज्ञानकुंज स्कूल में, दिनांक 16 अगस्त को वार्ड क्रमांक 48 बिशुनपुर वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र में, दिनांक 17 अगस्त को वार्ड क्रमांक 12 माता राजमोहिनी वार्ड के संत हरकेवल आश्रम, दिनांक 18 अगस्त को वार्ड क्रमांक 13 मंगल पाण्डेय वार्ड के पीडीएस भवन में, दिनांक 19 अगस्त को वार्ड क्रमांक 01 भगवानपुर वार्ड के आदिवासी पारा स्कूल, दिनांक 20 अगस्त को महात्मा गांधी वार्ड के केनाबांध हाई स्कूल में, दिनांक 21 अगस्त को वार्ड क्रमांक 22 शहीद वीर नारायण वार्ड के सामुदायिक भवन चांदनी चैक, दिनांक 22 अगस्त को वार्ड क्रमांक 10 बाल गंगाधर तिलक वार्ड के आंगनबाड़ी इन्दिरा नगर, दिनांक 23 अगस्त को वार्ड क्रमांक 07 वीर सवरकर वार्ड के प्राथमिक शाला गांधीनगर, दिनांक 24 अगस्त वार्ड क्रमांक 38 जाकिर हुसैन वार्ड के बरेजपारा सामुदायिक भवन, दिनांक 25 अगस्त 2020 को वार्ड क्रमांक 19 भगवान महावीर वार्ड के पुलिस लाईन स्कूल में एवं दिनांक 26 अगस्त को वार्ड क्रमांक 47 गंगापुर वार्ड के प्राथमिक शाला स्कूल में आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कलाकेन्द्र स्थित सार्वजनिक सब्जी बाजार, गुदरी बाजार एवं थोक सब्जी मण्डी नया बस स्टेण्ड में किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 पी0एस0सिसोदिया ने शिविर में समस्त वार्डवासी से मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है। शिविर में आमजन जिन्हें सर्दी, खांसी बुखार, सांस लेने में तकलीफ तथा स्वाद व सूंघने के क्षमता का अभाव हो तो वार्ड पार्षद से सम्पर्क कर स्वास्थ्य शिविर में जाकर स्वास्थ्य जांच का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here