पप्पू बैगा
जनकपुर ।कोरिया जिले के विकासखंड भरतपुर मुख्यालय जनकपुर के व्यवहार न्यायालय में पदस्थ रीडर ओमप्रकाश सोनी जी का हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह अपने परिवार वालों से फोन बातचीत किए थे ।न्यायालय ना पहुंचने पर न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा कार्यालय के आलमारी की चाबी लेने के लिए उनके रूम में गए तो देखा कि रूम का दरवाजा हल्का खुला हुआ है। आवाज लगाने पर जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तब दरवाजा खोल कर देखा गया तो व्यवहार न्यायालय में पदस्थ रीडर ओम प्रकाश सोनी का मृत शरीर नीचे पड़ा हुआ था।
जिसकी सूचना तत्काल पुलिस थाना जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में दिया गया मौके पर पुलिस एवं चिकित्सक पहुंचे चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित किया गया है। उनके परिवार वालों को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई।