अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच करने मुंबई गए पटना के नगर पुलिस उपाधीक्षक आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी शुक्रवार की देर रात पटना पहुंच गए. उन्हें रिसीव करने के लिए खुद पटना हवाई अड्डे पर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय मौजूद थे. पटना लौटने के बाद आईपीएस अधिकारी तिवारी ने पत्रकारों से ज्यादा बात नहीं की लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि बीएमसी ने उन्हें मुंबई में क्वारंटीन नहीं करता, तो चार-पांच दिन में जांच में और प्रगति होती तथा कुछ और लोगों से पूछताछ की जाती. कुछ और सबूत जुटाए जाते.
इधर, बिहार पुलिस ने CBI को जांच रिपोर्ट सौंपी है. बिहार पुलिस की एसआईटी जांच में कई हैरान करने वाली जानकारियां सामने आई हैं. सूत्रों के मुताबिक, मुसीबत से बचने के चक्कर में सुशांत की जान गई. सुशांत रिया की चालाकियों को जान चुके थे. सुशांत के पैसों पर रिया ने कब्जा कर लिया था. सुशांत के पैसों से रिया अपने परिवार वालों के नाम पर प्रॉपर्टी खरीद रही थीं. सुशांत को जब इस बात का अहसास हुआ तो उनके साथ बुरा बर्ताव होने लगा. सुशांत रिया से पीछा छुड़ाना चाहते थे लेकिन सच पर पर्दा बनाए रखने के लिए सुशांत को दवा के डोज दिए जा रहे थे।
मुंबई में एसआईटी को उठानी पड़ी काफी परेशानी
शिवसेना के गढ़ में एसआईटी ने अपना ठिकाना बनाया था लेकिन मुंबई पुलिस इस ठिकाने को नहीं खोज पाई. इस रिपोर्ट की मानें तो मुंबई पुलिस पटना एसआईटी की टीम को नॉनवेज खिलाने के बहाने उनका ठिकाना जानना चाहती थी. मुंबई पुलिस ने पटना एसएसपी से भी संपर्क किया था, बेहतर सुविधा दिलाने के नाम पर एसआईटी का ठिकाना जानना चाहती थी. मुंबई पुलिस के अधिकारी SIT से सुशांत केस को छोड़ सभी मुद्दों पर बात करते थे. सुशांत का मुद्दा सामने आने पर बात टाल देते थे।
What’s up to all, how is everything, I think every
one is getting more from this site, and your views are good in support
of new viewers.
Also visit my blog post; delta 8 THC gummies, Dorothea,