जनकपुर में आदिवासी दिवस पर लोगों को वितरण किया गया भूमि पट्टा

0

पप्पु बैगा

जनकपुर कोरिया जिले के जनपद पंचायत भरतपुर में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल की मंशानुरूप क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा वन अधिकार पट्टे का वितरण किया गया।तद्पश्चात उपस्थित वक्ताओं ने विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में अपने -अपने विचार रखे 21 वीं सदी का दौर है,हर दिशाओं में विकास की बात की जा रही है. मानव सभ्यताओं को जीवित रखने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. ऐसे में सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण की सूई हमारे आदिवासी समाज की ओर घूम ही जाती है. उसकी वजह भी है क्योंकि हर आदि परंपराओं का सृजन और उस संस्कृति को जीवित रखने में इस समुदाय का संपूर्ण विश्व सदैव ऋणी रहेगा,कई सदियों तक बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव के बावजूद प्रकृति की इबादत करना और उसके संरक्षण के विभिन्न आयामों को गढ़ने में आदिवासी समुदाय की भूमिका विश्व में अनुकरणीय रही है भौतिकवादी युग में संस्कृति और अनूठी परंपराओं के साथ सामंजस्य बैठा पाना आज भी एक चुनौती है।खासकर उदारीकरण के दौर में जिन क्षेत्रों में यह समुदाय निवास करता है, उन क्षेत्रों के खनिज संपदा को सदियों से जिन्होंने संरक्षित रखा है,वहां अगर कुछ नापाक मंसूबे संस्कृति का छिद्रान्वेषण करेंगे तो टीस तो उठेगी ही इसके बाद भी आज यह समुदाय अपनी समृद्धशाली परंपराओं एवं जीवनशैली को संरक्षित करने के लिए अपने संघर्ष और सहनशीलता की वजह से नये आयाम गढ़ रहा है, यह हमारे लिए हर्ष की बात है।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह,विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, जिला महामंत्री अवधेश सिंह, संजीव गुप्ता,बृजेश शर्मा,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी बैगा, उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा, जनपद सरपंच जयमनिया बैगा,तहसीलदार मनमोहन सिंह,नायाब तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव, मुख्यकार्यपालन अधिकारी भूपेन्द्र सोनवानी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here