शनिवार की जगह रविवार को बंद रखने व्यापारी संघ ने कलेक्टर को दिया आवेदन

0

पप्पु बैगा
जनकपुर
के जनपद कार्यालय के सभा कक्ष में ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होने आए जिले के कलेक्टर को व्यापारी संघ ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए लाकडाउन में  शनिवार बंद की जगह रविवार को रखने का आवेदन दिया गया वही व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, अमित गुप्ता सचिव , संदीप गुप्ता उपाध्यक्ष, रोशन गुप्ता कोषाध्यक्ष, सुल्तान खान एवं संघ के सदस्यों ने
जनकपुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए, प्रशासन ने सब्जी मंडी को ग्राम पंचायत भवन के पास से हटाकर पुराने “सप्ताहिक बाजार” के पास शिफ्ट किया था ।लेकिन धीरे धीरे वहां सब्जी के साथ साथ अन्य  दुकानों की संख्या बढ़ जाने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। सब्जियों के साथ-साथ अन्य दुकानदार भी साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाना प्रारंभ कर दिए हैं।उक्त दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगाने की व्यवस्था करवाई जाए ,जिससे कि कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने के साथ-साथ, लोगों को भी सुविधा मिल सके। अभी एक ही जगह पर सभी दुकान हो जाने के कारण स्वाभाविक रूप से भीड़ बढ़ जाती है जिससे कि  कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। पुरानी तहसील, ग्राम पंचायत भवन, कोटा डोल तिराहा, आदि जगह पर कुछ कुछ दुकानों को शिफ्ट कर दिया जाए  की मांग की गई   वही अंकुर प्रताप सिंह ने  कलेक्टर कोरिया से चर्चा करते हुए स्टीट लाईट एवं नल जल योजना बड़वाही और जो बंद पडे है उसे चालू कराने का आग्रह किया जिस    पर कलेक्टर सर ने संबंधित विभाग के एसडीओ को तत्काल कार्यवाही की बात कही ।।साथ ही साथ गौठान जनकपुर से लगा हुआ चारागाह भी बनेगा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here