पप्पू बैगा
जनकपुर पूर्व माध्यमिक शाला माडीसरई प्रधान पाठक राकेश मिश्रा, छुटकू राम शिक्षक, बिहारी श्रीवास शिक्षा अशोक अधीक्षक, ग्राम पंचायत माडीसरई सरपंच पति कमलसाय बैगा के द्वारा कक्षा6 से कक्षा 8 वी तक की बालक बालिकाओं को पुस्तक यूनिफॉर्म और मास्क वितरण कर सुझाव दिया गया कि घर में ही पढ़ाई करें और मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें प्रधान पाठक एवं शिक्षक के द्वारा घर घर जाकर पुस्तक एवं यूनिफार्म वितरण किया गया