बनमाली यादव
जशपुर कोरोना का कहर अब ऐसा दस्तक दे रहा है कि अब बागबहार के बसन्तपुर में मध्यप्रदेश से आये आर्मी जवान के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बागबहार थाना में हड़कंप मचा हुआ है आपको बता दें कि जिस दिन शाम को आर्मी जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली थी उसी दिन दोपहर को आर्मी जवान बागबहार थाने के अंदर बैठकर एक प्रकरण में गवाही कथन दे रहा था कथन देने के बाद जैसे ही वह घर पहुंचा शाम को युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गयी अब इस घटना के बाद से ही थाना के कर्मचारियों में में सनसनी फैला हुआ है,कथन लेने वाले विवेचको का कहना है की उन्हें आर्मी जवान के होम क्वारेंटाइन में रहने का जरा सा भी आभास नही हो पाया नही तो किसी भी कीमत में आर्मी को कथन के लिए थाने नही बुलाया जाता हालांकि पुलिसकर्मी पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुवे युवक का कथन लेने की बात कह रही है
वही आर्मी जवान के होम क्वारेंटाइन में रहने के बावजूद भी पुरे क्षेत्र में जमकर घुमने का भी खबर है फिलहाल स्वास्थ्य प्रशासन संक्रमित के कोंटेक्ट हिस्ट्री खगालते हुवे प्रायमरी कांटेक्ट वालों का एंटीजन रेपिड टेस्ट करने की तैयारी शुरू कर दिया है बताया जाता है की बागबहार क्षेत्र में ही संक्रमित युवक प्रायमरी कांटेक्ट में पुलिसकर्मियों समेत एक दर्जन से ज्यादा अन्य लोगो के नाम सामने आये है वही सेकेंडरी कांटेक्ट में भी दो दर्जन से ज्यादा लोग सामने आये है फिलहाल प्रायमरी कांटेक्ट वालों का एंटीजन रेपिड टेस्ट लिया जा रहा है वही बागबहार थाना कार्यालय को भी सैनिटाइज करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है|
हम अपील करते हैं कि हम इस महामारी से बचने के लिए जो कि बहरहाल ऐसी स्थिति में अपनी सावधानी ही अपने आप को सुरक्षित रखा जा सकता है |